रस्सी से गला घोंटकर युवक की हत्या, हत्यारों के चंगुल से छूटकर भागे भाई ने रो-रोकर बताई वारदात

मेरठ: कंकरखेड़ा क्षेत्र के गांव सिंघावली निवासी आस मोहम्मद उर्फ आसु (40) की नशीला पदार्थ पिलाने के बाद रस्सी से गला दबाकर 18 जुलाई को हत्या कर दी गई। आरोपियों ने शव मध्य गंगनहर में फेंक दिया। किसी तरह पांच आरोपियों के चंगुल से बचकर चचेरे भाई मोहसिन ने सूचना दी तो पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर शव मध्य गंगनहर से बरामद कर लिया। माना जा रहा है कि हत्या फिरौती वसूलने के तहत की गई है।
थाना कंकरखेड़ा के गांव सिंघावली निवासी आस मोहम्मद टाइल लगाने का काम करता था। 18 जुलाई को वह चचेरे भाई मोहसिन के साथ परीक्षितगढ़ की नागर कॉलोनी स्थित एक मकान में टाइल लगाने पहुंचा था। आरोप है कि यहां मौजूद आसिफ, साबिर, रिहान उर्फ गोलू निवासी गांव गेसूपुर थाना किठौर और सरधना थाना के गांव मैनापूठी निवासी जान मोहम्मद व जाकिर ने दोनों को नशीला पदार्थ पिला दिया। इससे दोनों बेसुध हो गए। आरोपियों ने दोनों के हाथ-पैर बांधकर जंगल में अलग-अलग स्थान पर फेंक दिया। शाम को घर न पहुंचने पर परिजन दोनों को तलाश कर रहे थे।
आस मोहम्मद के भाई अनीस ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। शनिवार को मोहसिन किसी तरह बंधनमुक्त होकर घर पहुंचा। पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मोहसिन को हिरासत में ले लिया। उससे की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने आसिफ, साबिर और रिहान को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने जान मोहम्मद और जाकिर के साथ मिलकर आस मोहम्मद की रस्सी से गला दबाकर हत्या करने के बाद शव गंगनहर में फेंकना स्वीकार कर लिया। पुलिस जान मोहम्मद और जाकिर को तलाश कर रही है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। प्रारंभिक पूछताछ में हत्या कार कारण फिरौती वसूलना सामने आ रहा है। जान मोहम्मद और जाकिर की तलाश में दबिश दी जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के बाद पूरा मामला स्पष्ट होगा।
मोहसिन से वसूलनी थी फिरौती, आस मोहम्मद मारा गया
पुलिस ने आसिफ, साबिर और रिहान को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो शुरुआत में मामला अनैतिक संबंधों का सामने आया। बाद में फिरौती वसूलने की दिशा में पुलिस ने जांच की। इसमें पता चला कि मोहसिन ने अपनी बहन की शादी के लिए काफी रकम जमा कर रखी है।
आस मोहम्मद की हत्या के बाद आरोपी मोहसिन के परिजनों से बड़ी फिरौती वसूलने की फिराक में थे। इसी बीच मोहसिन उनके चंगुल से छूटकर भाग निकला। आस मोहम्मद शादीशुदा था। वह परिवार का इकलौता सहारा था। उसकी मौत से पत्नी अफसाना, पुत्र तलहा (14), पुत्री अलशिफा (18), बहन मोना का रोते हुए बुरा हाल है।