राउत का दावा- सीएम बनने के लिए बेताब हैं शिंदे, शिवसेना का भाजपा में विलय तक करने को तैयार

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री बनने के लिए इतने बेताब हैं कि उन्होंने शिवसेना को बीजेपी में मिलाने तक की पेशकश कर दी है। राउत ने दावा किया कि शिंदे ने हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की शिकायत की।
हालांकि, शिवसेना की प्रवक्ता शीतल म्हात्रे ने राउत पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें इस तरह की बयानबाजी करने की आदत है और उनकी पार्टी के लोग भी अब उन्हें गंभीरता से नहीं लेते। पत्रकारों से बात करते हुए राउत ने कहा, एकनाथ शिंदे ने अमित शाह से मुलाकात में कहा कि फडणवीस उन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं और उनके विधायकों के खिलाफ जांच करवा रहे हैं।
राज्यसभा सांसद राऊत ने आगे आरोप लगाया कि शिंदे ने शाह से यह भी कहा कि मराठी एकता को मजबूत करने की कोशिशें उनकी पार्टी के लिए नुकसानदायक हैं और इस आंदोलन को कमजोर करना जरूरी है। राऊत उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई राज ठाकरे की संयुक्त विजय रैली का जिक्र कर रहे थे। यह रैली सरकार द्वारा हिंदी को ‘अनिवार्य’ बनाने और कक्षा एक से पांच तक तीन भाषा के फॉर्मूले से जुड़े दो विवादास्पद आदेशों को वापस लेने के बाद आयोजित की गई थी।
राउत ने दावा किया, शिंदे ने शाह को कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया जाए तो इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सकती है और महाराष्ट्र की राजनीति में स्थिरता आ सकती है। उन्होंने आगे कहा कि जब अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री पद भाजपा का होगा, तो शिंदे ने शिवसेना को भाजपा में मिलाने की बात कही। राउत ने कहा, मुख्यमंत्री बनने की इतनी जबरदस्त इच्छा है कि वह अपनी पार्टी को बीजेपी में मिलाने तक को तैयार हैं।