विधायक निधि खर्च करने में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सबसे पीछे, इस जिले के सभी विधायकों का जानें रिपोर्ट कार्ड

मुरादाबाद:विधायक निधि खर्च करने के मामले में जिले के जनप्रतिनिधियों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह सबसे पीछे हैं। उन्होंने अपनी निधि का 15 प्रतिशत भी नहीं खर्च किया है। वहीं भाजपा के एमएलसी सत्यपाल सिंह सैनी निधि खर्च करने में सबसे आगे हैं। विधानसभा सदस्यों की बात की जाए तो देहात विधानसभा सीट से सपा विधायक नासिर कुरैशी निधि खर्च करने में सबसे तेज चल रहे हैं।

वह अपने निधि की 50 प्रतिशत से अधिक धनराशि खर्च कर चुके हैं। प्रदेश विधानसभा का आधा कार्यकाल पूरा होने के बाद भी अधिकतर विधायक निधि का 40 प्रतिशत हिस्सा भी नहीं खर्च कर सके हैं। प्रत्येक विधायक को शासन से पांच करोड़ रुपये विधायक निधि प्रदान की गई है। परियोजना निदेशक निर्मल द्विवेदी ने बताया कि विधायक या विधान परिषद सदस्य के प्रस्तावों के आधार पर कार्य कराए जा रहे हैं।

जिला प्रशासन के अनुसार एमएलसी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह को निधि के रूप में शासन से पांच करोड़ रुपये की धनराशि मिली थी। उन्होंने अब तक सिर्फ 71 लाख के ही विकास कार्य कराए हैं। उनकी निधि की 80 प्रतिशत से अधिक धनराशि बाकी है। भाजपा के एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने 1.70 करोड़ रुपये क्षेत्र में लाइट और स्कूलों के फर्नीचर सहित अन्य कार्यों के लिए खर्च किए हैं।

एमएलसी रामगोपाल अंजान ने अपनी निधि से 1.95 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद के अलावा, पीलीभीत, रायबरेली और अपने पैतृक जनपद हरदोई के लिए निधि का उपयोग किया है। एमएलसी पूरे प्रदेश में कहीं भी विकास कार्य के लिए अपनी निधि का प्रयोग कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button