अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कम खर्च कर सफर का ले सकेंगे आनंद, जानें- शेड्यूल और किराया

चंदौली: प्रधानमंत्री के हाथों रवाना की गई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन आम लोगों को कम किराये में आरामदायक सफर का आनंद देगी। इसका उदाहरण है कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से नई दिल्ली का किराया अमृत भारत के स्लीपर कोच में 480 रुपये है। वहीं पीडीडीयू जंक्शन से लखनऊ तक का किराया 255 रुपये होगा। आइए जानते हैं ट्रेनों का क्या शेड्यूल है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोतीहारी से शुक्रवार को समारोहपूर्वक चार अम़ृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसमें दो अमृत भारत एक्सप्रेस पीडीडीयू जंक्शन से होकर गुजरेगी। दोनों ट्रेनें शनिवार को उद्घाटन स्पेशल के रूप में चली हैं। वहीं राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 31 जुलाई से होगा।

ट्रेन संख्या 22361 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन राजेन्द्रनगर से 31 जुलाई से रोजाना चलेगी। यह ट्रेन राजेंद्रनगर पटना से रात 19.45 बजे खुलकर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर होते हुए रात 23.35 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी। यहां से चलकर अगले दिन 02.00 बजे सूबेदारगंज, 04.25 बजे गोविंदपुरी एवं 12.23 बजे गाजियाबाद रूकते हुए 13.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 22362 नई दिल्ली-राजेन्द्रनगर अमृत भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से 01 अगस्त से रोजाना 19.10 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 07.40 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचगी। यहां से चलकर 11.45 बजे राजेन्द्रनगर पहुंचेगी। इसमें स्लीपर का किराया पीडीडीयू जंक्शन से दिल्ली तक 480 रुपये है।

Related Articles

Back to top button