दैवीय शक्ति बताकर परिवार के 5 लोगों ने फेंका कीचड़ और पत्थर, पुलिस बनी तमाशबीन, राहगीरों ने सिखाया सबक

मेरठ:रिठानी गांव निवासी महिला और उसके तीन बेटों व बेटी ने शनिवार सुबह खुद पर दैवीय शक्ति बताकर परतापुर तिराहे पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने खुद पर और राहगीरों पर कीचड़ उछाला और पत्थर भी फेंके। इस दौरान मौके पर पहुंची परतापुर थाना पुलिस तमाशबीन बनी रही। गुस्साए राहगीरों ने महिला के एक बेटे की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। करीब तीन घंटे बाद पहुंचे रिश्तेदार पांचों को साथ ले गए और अस्पताल में भर्ती कराया।
रिठानी गांव निवासी एक महिला अपने तीन बेटों और बेटी के साथ शनिवार सुबह परतापुर तिराहे पर पहुंची। पांचों लोग सड़क किनारे कीचड़ में बैठ गए। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों पर कीचड़ उछालने लगे। विरोध करने पर एक युवक पत्थर बरसाने लगा। राहगीर पत्थर से किसी तरह बचे। यह सब देख वाहनों के पहिए थम गए। मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। राहगीरों ने फोन करके पुलिस को बुला लिया।
पुलिस ने परिवार के सदस्यों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह कीचड़ उछालते रहे और पत्थर बरसाते रहे। आरोपियों की हालत देख पुलिस उनके पास तक नहीं जा पाई। इसके बाद राहगीरों ने मोर्चा संभाला और डंडा लेकर उत्पात मचा रहे एक युवक की पिटाई कर दी। पुलिस तमाशबीन बनी रही। कुछ पुलिसकर्मी चौकी में जाकर बैठ गए। करीब तीन घंटे चले हंगामे के बाद परिवार के रिश्तेदार पहुंचे और पांचों को गाड़ी में बैठाकर ले गए।
एएसपी अंतरिक्ष जैन का कहना है कि हंगामा करने वाले परिवार के पांचों सदस्य किसी मानसिक बीमारी से ग्रस्त बताए गए हैं। रिश्तेदारों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। किसी राहगीर ने उनके साथ मारपीट की है तो इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।