शिकार के लिए घर में घुसा तेंदुआ… पालतू कुत्ते ने किया सामना, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ

बरेली: बरेली के हाफिजगंज इलाके में एक बार फिर तेंदुए देखे जाने का दावा किया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक, पालतू कुत्ते का शिकार करने के लिए तेंदुआ घर में घुस गया। कुत्ता उस पर भौंका तो घरवालों की नजर उस पर पड़ी। उनके शोर मचाने पर तेंदुआ भागा। वहीं, इलाके में लगातार तेंदुआ देखे जाने के बाद अब मुख्य वन संरक्षक पीपी सिंह ने जोन रेंज की टीम को यहां पर भेजा है। टीम को निर्देशित किया है कि जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाता तब तक वहीं रहेगी और अधिकारियों को रिपोर्ट देगी। सोमवार को टीम ने ड्रोन उड़ाकर तेंदुआ की तलाश की।
थाना हाफिजगंज क्षेत्र में बंद खेतान फैक्टरी से सटे गांव लाडपुर गौंटिया के चुन्नीलाल ने बताया कि उनके पालतू कुत्ते को देख तेंदुआ उसका शिकार करने के लिए घर में घुसा तो कुत्ते ने उसका सामना किया। जानकारी होने पर ग्रामीण जुट गए। उन्होंने शोर मचाया तो तेंदुआ वहां से भाग गया। इस बीच एक ग्रामीण ने उसका वीडियो बना लिया। गांव में तेंदुआ देखे जाने के बाद दहशत का माहौल है। लोग खेतों पर काम करने नहीं जा रहे हैं।
तेंदुआ पकड़ने के लिए लगी जोन रेंज की टीम
ग्रामीणों ने तेंदुआ का वीडियो वन विभाग को देकर उसे पकड़वाने की मांग की। जिस पर मुख्य वन संरक्षक ने तेंदुआ पकड़ने के लिए जोन रेंज की टीम को लगाया। नवाबगंज रेंजर केके मिश्रा ने बताया कि जोन रेंज की टीम लगाई गई है। जिस टीम के रेंजर संदीप शर्मा है, जिनके साथ डिप्टी रेंजर आनंद सिह, रांजेश कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि लोग हैं। जिन्होंने सोमवार को फैक्टरी परिसर में पहुंचकर ड्रोन को उड़ाकर तेंदुए की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला।
बता दें कि हाफिजगंज के गांव फैजुल्लापुर के पास बंद खेतान फैक्टरी में 10 दिन पूर्व तेंदुए ने चौकीदार की गाय पर हमला किया था। उसके बाद से नवाबगंज रेंजर केके मिश्रा के निर्देशन पर उस तेंदुए को पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाए गए थे लेकिन 10 दिन बीतने के बाद भी तेंदुआ पिंजरे में नहीं फंसा है। वहीं फैक्टरी के पास स्कूल के बच्चों द्वारा तेंदुआ देखा गया है। इसके बाद बच्चे दहशत में आ गए थे। स्कूल प्रबंधन ने भी तेंदुआ पकड़वाए जाने की मांग की थी।