रामपुर में त्रिवेणी शुगर मिल की बस खाई में पलटी, 21 कर्मचारी जख्मी, माैके पर मच गई चीख पुकार

रामपुर: कर्मचारियों को लेकर त्रिवेणी शुगर मिल डिस्टेलरी यूनिट जा रही बस ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। बस में 25 लोग सवार थे। इसमें 21 लोग घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए काशीपुर अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि बस उत्तराखंड के काशीपुर से कर्मचारियों को लेकर टांडा क्षेत्र की ओर जा रही थी।
इस दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में बस तेलीपुरा गांव के पास अनियंत्रित होने के बाद खंती में पलट गई। हादसा देख राहगीर मौके पर रुक गए और बचाव कार्य में जुट गए थे। सभी घायलों को बस से बाहर निकाला। चोटिल हुए डिस्टलरी यूनिट के मैनेजर सुधीर कुमार भी घायल हुए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर टांडा थाना पुलिस पहुंची थी और डिस्टलरी यूनिट के लोग भी पहुंच गए थे। हादसे के बाद बस में बैठे लोगों में की चीख पुकार मच गई। अधिकांश कर्मचारियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। प्रारंभिक उपचार के लिए इन्हें एम्बुलेंस से काशीपुर के अस्पताल ले जाया गया।
उधर, टांडा थाने के दरोगा प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी घायल प्रारंभिक उपचार के बाद अपने घर चले गए हैं। उन्होंने बताया कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इस मामले में महाप्रबंधक डिस्टलरी रविंद्र कुमार का कहना है कि कोई भी कर्मचारी गंभीर रूप से घायल नहीं है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी कर्मचारी स्वस्थ हैं।