दक्षिण ईरान में भीषण सड़क हादसा; बेकाबू बस के पलटने से 21 लोगों की मौत, करीब 34 घायल

तेहरान: दक्षिण ईरान में एक बस के पलटने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 34 लोग घायल हो गए हैं। यह जानकारी ईरान की सरकारी मीडिया ने शनिवार को दी। यह हादसा फार्स प्रांत की राजधानी शीराज के दक्षिण में हुआ है। फार्स प्रांत के आपातकालीन संगठन के प्रमुख मसूद आबेद ने बताया कि हादसा सुबह 11:05 बजे हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया।
कैसे हुआ हादसा?
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक यात्री बस जो शीराज की ओर जा रही थी, अनियंत्रित होकर पलट गई। यह बस यात्रियों से भरी हुई थी। हादसा उस समय हुआ जब बस चालक ने एक मोड़ पर नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे के तुरंत बाद, आपातकालीन राहत दल और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य अभी जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही सही आंकड़े और अन्य जानकारी दी जाएगी। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल माना जा रहा है कि हादसा या तो चालक की लापरवाही, वाहन में खराबी हो सकती है।
ईरान में सड़क हादसों में हर साल 17 हजार से अधिक मौतें
ईरान में सड़क हादसों की संख्या काफी अधिक है। यहां हर साल लगभग 17,000 लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं। इन हादसों का मुख्य कारण सुरक्षा नियमों की अनदेखी, पुराने वाहनों का इस्तेमाल और आपात सेवाओं की कमी बताया जाता है।